23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिबू सोरेन का फूंका पुतला

दुमका : स्थानीयता बचाव संघर्ष समिति ने सोमवार को टीन बाजार चौक पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का पुतला फूं का. श्री सोरेन के द्वारा ‘झारखंड में रह रहे सभी झारखंडी. एवं झारखंड के सभी लोग स्थानीय..’ जैसे बयानों के विरोध में समिति के सदस्यों ने विरोध प्रकट किया. स्थानीयता बचाव सघर्ष समिति के सदस्यों […]

दुमका : स्थानीयता बचाव संघर्ष समिति ने सोमवार को टीन बाजार चौक पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का पुतला फूं का. श्री सोरेन के द्वारा ‘झारखंड में रह रहे सभी झारखंडी. एवं झारखंड के सभी लोग स्थानीय..’ जैसे बयानों के विरोध में समिति के सदस्यों ने विरोध प्रकट किया. स्थानीयता बचाव सघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि स्थानीयता से संबंधित अनर्गल बयान देना सही नहीं है.

मात्र झारखंड में घर बना लेने या जमीन प्राप्त कर लेने को स्थानीयता का मापदंड नहीं बनाया जाना चाहिए. सदस्यों ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति घोषित नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

मौके पर सागेन मुमरू ,भीम प्रसाद मंडल,सूरजकांत मंडल, पंचानंद बैध, महेश कुमार गोराई, डॉ सिरीलाल किस्कू, आलेस हांसदा, चंचल कुमार सिंह, नोवेल हांसदा, रवि हांसदा, नवल किशोर सिंह, अप्पु, विकास, शशि, संदीप, संतोष दयाल, चंद्रमोहन, इंगलिश लाल, सुशीला, नरेश, प्रकाश, राजन, रूपलाल, सुनील, महेंद्र, रूसोराम, अभय आर्य, शिशिर कुमार मंडल, भीम सोरेन, बैद्यनाथ मांझी, जोहन मुमरू, रोबिन सोरेन, विभूति भूषण यादव, श्रीकांत मंडल, छविनाथ मंडल, पानखिली टुडू, गाजो कुंवर, सुमन राय, ललिता हेंब्रम, जगन्नाथ दामोदर, कामराज मुमरू एवं सुनील कुमार हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें