।। आनंद जायसवाल ।।
एसकेएम विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
दुमका : एसपी लॉ कॉलेज दुमका सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. इस कॉलेज में नये सत्र में छात्रों का नामांकन बंद भी हो चुका है. इस कॉलेज को वर्ष 2009-12 के लिए प्रारंभिक दौर में मान्यता प्रदान की गयी थी.
बाद में 2012-13 में एक वर्ष के लिए इस मान्यता को अवधि विस्तार दिया गया था. लेकिन वर्ष 2013-14 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया से संबंधन का विस्तार नहीं ले पाने की वजह से अब नये छात्र का नामांकन नहीं हो पा रहा है.