पीएमओ ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र

दुमका : नोनीहाट को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गये आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पीएमओ ने उनके पत्र को अग्रसारित करते हुए झारखंड के मुख्य सचिव को भेज दिया है. श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोनीहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:24 AM

दुमका : नोनीहाट को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गये आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पीएमओ ने उनके पत्र को अग्रसारित करते हुए झारखंड के मुख्य सचिव को भेज दिया है. श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नोनीहाट एवं इसके सन्निकट पंचायतों को मिलाकर एक नये प्रखंड को सृजित करने की मांग की थी.

उन्होंने लिखा था कि वर्त्तमान प्रखंड मुख्यालय जरमुंडी की दूरी नोनीहाट से 12 किमी है, जबकि नोनीहाट बस पड़ाव के सामने से रामगढ़ प्रखंड शुरु हो जाता है, जिसकी दूरी हंसडीहा के रास्ते 50 किमी है. नोनीहाट के 2 किमी पश्चिम से सरैयाहाट प्रखंड शुरु हो जाता है, जिसके लिए हंसडीहा के रास्ते 22 किमी का सफर तय करना पड़ता है. उसी तरह चार किमी दूरी पर जामा प्रखंड की सीमा शुरु हो जाती है, जिसकी दूरी 24 किमी होती है. ऐसे में नोनीहाट को केंद्र मानते हुए एक नये प्रखंड सृजित कर लोगों को काफी सुविधायें प्रदान की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version