केंद्रीय मंत्री जेटली के इस्तीफे की मांग

दुमका : आम आदमी पार्टी की दुमका जिला इकाई ने शनिवार को व्यास कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया तथा मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारी आप कार्यकर्ताओं ने टीन बाजार चौक से समाहरणालय तक रैली निकाली. फिर यह रैली समाहरणालय के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:43 AM

दुमका : आम आदमी पार्टी की दुमका जिला इकाई ने शनिवार को व्यास कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया तथा मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारी आप कार्यकर्ताओं ने टीन बाजार चौक से समाहरणालय तक रैली निकाली. फिर यह रैली समाहरणालय के समक्ष एक प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गयी.

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार व अरुण जेटली से इस्तीफा की मांग करते डीडीसीए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि न खायेंगे और ना खाने देंगे. लेकिन अब उनकी सरकार का असली चेहरा दिखाई पड़ रहा है.

श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह वादा झूठा निकला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि डीडीसीए में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएं और तत्काल मंत्री अरुण जेटली को अपने पद से इस्तीफा दिलवाये. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने वाले आप नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करना बंद करें.

रैली-प्रदर्शन में रसका सोरेन, मानस दास, कमल शर्मा, अनुज केशरी, वाम दास, काठ दास, कार्तिक नंद ठाकुर, मोहम्द परवेज आलम, पौलुश मुमरू, मो सलीम, कृष्णा मंडल, सदन शर्मा, अफरोज, गुलाम गिलानी, उर्मिला देवी, ललिता बास्की आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version