बंद है एमडीएम
महीना बीतने को है नहीं मिला चावलदुमका : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एमडीएम का लाभ बच्चों को नियमित रूप से नहीं मिल पा रहा है. सदर प्रखंड में ही कई स्कूलों में चावल के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद हैं. दिलचस्प बात यह है कि दुमका प्रखंड कोलोनी के स्कूल में भी एमडीएम पिछले […]
महीना बीतने को है नहीं मिला चावल
दुमका : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एमडीएम का लाभ बच्चों को नियमित रूप से नहीं मिल पा रहा है. सदर प्रखंड में ही कई स्कूलों में चावल के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद हैं. दिलचस्प बात यह है कि दुमका प्रखंड कोलोनी के स्कूल में भी एमडीएम पिछले तीन दिनों से बंद है.
ठीक इसी स्कूल के पास फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का गोदाम है. स्कूल के सामने से ही रेलवे स्टेशन से रैक के चावल को उतारकर एफसीआई के इस गोदाम में पहुंचाया जाता है.
बावजूद प्रखंड कोलोनी के इस विद्यालय में चावल की अनुपलब्धता के कारण बच्चे मध्याह्न् भोजन का लाभ पाने से वंचित हैं. बुधवार को प्रखंड कोलोनी के इस प्राथमिक विद्यालय में टिफिन के समय बच्चों को मुढ़ी फांकते देखा गया. यह मुढ़ी भी बच्चे खुद घर से लेकर आये थे.