14 फरवरी को मनेगा मेलर का स्थापना दिवस
दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में दामोदर सिंह मेलर की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी को 11 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि मोरचा पूर्व की भांति अपना स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मोरचा मनायेंगी. […]
दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में दामोदर सिंह मेलर की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी को 11 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि मोरचा पूर्व की भांति अपना स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मोरचा मनायेंगी.
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मनोज सिंह मेलर को सदस्यता प्रभारी के रूप में मनोनित किया गया. स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए मोरचा की अगली बैठक चार जनवरी को होगी. मौके पर केंद्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप राय मेलर, आनंदी राउत मेलर, दुर्योधन राय मेलर, मनोज कुमार दर्वे, प्रहलाद राय मेलर, भोलानाथ गृही मेलर, कान्हू राय मेलर,त्रिपुरारी राय मेलर, शीतल मांझी मेलर, छेदन लायक मेलर, वीणा देवी मेलर, शांति देवी मेलर, रतना देवी मेलर आदि मौजूद थे.