आग तापने में वृद्धा जिंदा जली

बासुकिनाथ : जरमुंडी के झनकपुर पंचायत के बरमसिया गांव में बीती देर रात आग में जिंदा जलकर वृद्धा कलावती देवी की मौत हो गयी. महिला को बचाने के क्रम में पुत्र वधु ज्योत्सना देवी, पुत्र देवनारायण राय, लगन राय एवं भोला राय भी आंशिक रूप से जल गये. ग्रामीणों ने आग में झुलसे सभी व्यक्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:47 AM
बासुकिनाथ : जरमुंडी के झनकपुर पंचायत के बरमसिया गांव में बीती देर रात आग में जिंदा जलकर वृद्धा कलावती देवी की मौत हो गयी. महिला को बचाने के क्रम में पुत्र वधु ज्योत्सना देवी, पुत्र देवनारायण राय, लगन राय एवं भोला राय भी आंशिक रूप से जल गये. ग्रामीणों ने आग में झुलसे सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया.
ग्रामीणों ने बताया कि वृद्धा रात के करीब ढ़ाई बजे आग ताप रही थी. इसी क्रम में बगल में रखे पुआल में आग पकड़ गयी. देखते-देखते फूस के घर में आग तेजी से फैल गयी.
महिला को बचाने के लिए जैसे ही परिजन दौड़े तब तक जल रही फूस की छत उस गिर गयी, जिसके कारण वह जिंदा ही जल गयी. हो-हल्ला के बाद जुटे ग्रामीणों ने मोटर पंप की मदद से आग पर काबू पाया. घटना में घर में बंधी तीन बकरी भी जल गयी. एक बाइक भी जल गयी. तकरीबन 75 हजार रुपये की संपति का नुकसान हुआ. सूचना मिलने के बाद मुखिया नवनीता सोरेन घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया तथा हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version