संपन्न होंगी ग्रामीण महिलाएं

दुमका : धाधकिया स्थित सतन आश्रम में मंगलवार को 43 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर आसनसोल व केशियाबहाल पंचायत के तकरीबन 300 गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीरामकृष्ण आश्रम दुमका के स्वामी विश्वरूप महाराज, संतमत सत्संग आश्रम पुसारो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 4:14 AM

दुमका : धाधकिया स्थित सतन आश्रम में मंगलवार को 43 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर आसनसोल व केशियाबहाल पंचायत के तकरीबन 300 गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीरामकृष्ण आश्रम दुमका के स्वामी विश्वरूप महाराज, संतमत सत्संग आश्रम पुसारो के स्वामी अनंतानंद व स्वामी अरण्यानंद भिक्षु ने तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके मेहरा उपस्थित थे. इन सबों ने एक कार्यशाला का उद्घाटन भी किया.

जिसमें आसपास गांव के महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिये जायेंगे तथा उन्हें स्वावलंबी बनाकर आर्थिक रुप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा. यह प्रशिक्षण फीनलैंड से आयी अनुका प्रदान करेंगी.

Next Article

Exit mobile version