दुमका : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के आह्वान पर जिला मुख्यालय तथा प्रखंड व अंचल कार्यालयों में तमाम प्रधान लिपिक एवं अन्य लिपिकों ने अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.
पहले चरण में सांकेतिक रुप से बुधवार को यह अनुसचिवीय कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करते दिखे. दूसरे चरण में 18 दिसंबर को जिला समाहरणालय के समक्ष सभी जिलों में धरना देने तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
तीसरे चरण में 8 जनवरी को राज्यस्तर पर बिरसा चौक रांची में धरना दिया जायेगा तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. मांगें पूरी नहीं होने पर अंतिम चरण में 21 जनवरी से सभी समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.