9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा नियमित कर्मचारी संघ का आंदोलन स्थगित

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में पिछले साल नियमित सेवा में बहाल किये गये कर्मचारियों ने आठ दिनों के बाद अपना क्रमिक भूख हड़ताल का आंदोलन स्थगित कर दिया. सेवा नियमित कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे आंदोलन के क्रम में कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे. आंदोलन के क्रम में […]

दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में पिछले साल नियमित सेवा में बहाल किये गये कर्मचारियों ने आठ दिनों के बाद अपना क्रमिक भूख हड़ताल का आंदोलन स्थगित कर दिया.

सेवा नियमित कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे आंदोलन के क्रम में कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे. आंदोलन के क्रम में वीसी डॉ रामयतन प्रसाद ने पहल कर कर्मचारियों की मांगे और समस्याओं को सीएम हेमंत सोरेन तथा मानव संसाधन विकास विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया था.

मामले में वीसी डॉ रामयतन प्रसाद की पहल तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सकारात्मक पहल का आश्वासन दिये जाने के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया. उल्लेखनीय है कि सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर के लिए जमीन देने वालों तथा पांच साल से अधिक दैनिक वेतनभोगी के रुप में सेवा देने वालों को पिछले साल 7 अक्तूबर 2012 को तत्कालीन वीसी डॉ बशीर अहमद खान के कार्यकाल में हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र दिलवाया गया था.

तब श्री सोरेन राज्य के उप मुख्यमंत्री थे. साल भर से अधिक गुजर जाने के बाद से इन 33 कर्मचारियों को फूटी-कौड़ी नसीब नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि वेतन नहीं मिलने पर रैयतों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत चुड़का गाड़कर काम बंद करा दिया है. जून महीने से ही दिग्घी परिसर में करोड़ो रुपये से होने वाला निर्माण कार्य ठप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें