केसीसी ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गया जेल
काठीकुंड : तीन महीने पहले केसीसी ऋण में हुई ठगी मामले में काठीकुंड पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने प्रखंड के बमनडीहा निवासी शमशुल अंसारी को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया और शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस गिरफ्त में आया शमशुल अंसारी पेशे से पारा शिक्षक […]
काठीकुंड : तीन महीने पहले केसीसी ऋण में हुई ठगी मामले में काठीकुंड पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने प्रखंड के बमनडीहा निवासी शमशुल अंसारी को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया और शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस गिरफ्त में आया शमशुल अंसारी पेशे से पारा शिक्षक हैं.
मधुबन निवासी जमशेद अंसारी ने लगभग तीन महीने पहले इलाहबाद बैंक के मधुबन शाखा से केसीसी ऋण दिलाने के एवज में बिचौलिया शमशुल द्वारा 5000 रु पये की ठगी किये जाने का मामला दर्ज कराया था. ऋण लेने के लिए 5000 रुपये का खर्च बैंक में होने की बात उसने जमशेद को बतायी थी.
इस पर जमशेद ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जतायी. लेकिन बैंक से ऋण की रकम मिलने के बाद बिचौलिया को रुपये देने पर सहमति बनी थी. ऋण मिलने के बाद बिचौलिया ने जबरन उससे 5000 रुपये ले लिया. इसके बाद जमशेद अंसारी न्याय की गुहार लगाते हुए थाना पहुंचा और इसकी शिकायत की.