दुमका कोर्ट : बिहार के हाजीपुर में अभियंता अंकित कुमार की हत्या के मामले में जुड़े तथ्यों को खंगालने के क्रम में बिहार पुलिस दुमका से एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. जिस इंजीनियर को पुलिस ले गयी है, वह बिहार में कार्यरत है और मृतक अभियंता का दोस्त बताये जाते हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घटना के दिन दोनों के बीच बातचीत भी हुई है,
जिस वजह से उक्त इंजीनियर का पीछा करते हुए बिहार पुलिस दुमका पहुंची थी. बिहार के हाजीपुर एनएच 103 में चकवीवी गांव के पास प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अभियंता अंकित कुमार का शव मिला था. उनकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी गयी थी. अंकित रिलायंस कंपनी के 4जी नेटवर्क के लिए नार्थ बिहार में चल रहे काम की देख-रेख कर रहे थे.