पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बरामद अपहृता का बयान
दुमका कोर्ट : मनसानजोर थाना पुलिस ने बरामद अपहृता समाप्ति महतो को सीजेएम के न्यायालय में सीआरपीसीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया. समाप्ति महतो ने अपने बयान में बताया कि वह बाथरूम के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी बाइक पर दो लड़के बैठे थे, जिसमें से […]
दुमका कोर्ट : मनसानजोर थाना पुलिस ने बरामद अपहृता समाप्ति महतो को सीजेएम के न्यायालय में सीआरपीसीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया. समाप्ति महतो ने अपने बयान में बताया कि वह बाथरूम के लिए घर से बाहर निकली थी. तभी बाइक पर दो लड़के बैठे थे, जिसमें से एक ने उसका मुंह दबाकर उठा लिया. इसके बाद दिल्ली ले जाकर जबरन मंदिर में शादी कर ली. दूसरा लड़का मानव दास है.
बयान दर्ज कराने के बाद वह अपने मम्मी-पापा के साथ घर चली गई. लड़की के अपहरण किये जाने के मामले को लेकर पिता मधुसूदन महतो ने 26 दिसंबर को रवि माल, मानव दास और रेखा माल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मसानजाेर पुलिस द्वारा रवि माल को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किये जाने और एक सप्ताह पहले से मानव दास को थाना में डिटेन किये जाने को लेकर लोगों में चरचा का विषय बना हुआ है.