दुमका : दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति द्वारा थान परिसर में रविवार को धूमधाम से आताड़ दाराम दिसोम सोहराय पोरोब मनाया गया. इसकी अध्यक्षता दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने माराड़ बुरू की पूजा-अर्चना कर समारोह का उदघाटन किया.
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि सोहराय पोरोब संताल परगना के संस्कृति का विशिष्ट पहचान है. उन्होंने आदिवासी संस्कृति और फसल काटने के बाद सोहराय पर्व को मनाने की आज भी बरकार परंपरा की सराहना की. अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिन्हा को पगड़ी बांधकर सम्मनित किया गया. इस अवसर पर उन्होंने मांदर बजाकर सोहराय पर्व की शुभकामना लोगों को दी.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री हेंब्रम ने उपस्थित लोगों को बताया कि सोहराय के अवसर पर बहनों को विशेष रूप से आंमत्रित किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय सोहराय पारोब का समापन मकर संक्रांति पर होगा. बाद में समारोह की विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित पहुंची और सोहराय पोरोब में पूजा अर्चना की. मौके पर बैजनाथ हांसदा, लश्कर सोरेन, चरण सोरेन, छोटू मुरमू, सुशील हांसदा, सोनेलाल हांसदा, रामजीत हेंब्रम, कार्यालय सचिव सनातन किस्कू, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र सोरेन, दिसोम गुड़ित सुभाष चंद्र सोरेन, दिसोम परगना सरदार हेंब्रम, दिसोम नायकी चंदु मरांडी, चंद्रमोहन हांसदा आदि मौजूद थे.