संवेदक संघ ने जताया शोक

दुमका : जिला संवेदक संघ ने प्रमोद कुमार लाल और संदीप कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक जताया है. संघ द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम में एक शोकसभा आयोजित की गई और दिवंगत सदस्यों के निधन को अपूरणीय क्षति बताया गया. इसकी अध्यक्षता काशीनाथ मिश्र ने की. शोकसभा में दो मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 5:25 AM

दुमका : जिला संवेदक संघ ने प्रमोद कुमार लाल और संदीप कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक जताया है. संघ द्वारा रविवार को इंडोर स्टेडियम में एक शोकसभा आयोजित की गई और दिवंगत सदस्यों के निधन को अपूरणीय क्षति बताया गया. इसकी अध्यक्षता काशीनाथ मिश्र ने की. शोकसभा में दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनके दिवंगत आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

शोकसभा के बाद संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया. शोक जताने वालों में सैयद हसन सानउवर, असित कुमार, दीपक के वट, नीरज कैशरी, सुरजीत साहा, अजय पाठक, रोहित कुमार तिवारी, मो टिंकु, फौजी तिवारी, अफरोज आलम, मो फिरोज, राजेश कुमार, राजेश कुमार मंडल, शशि उदयनाथ, उदय कुमार सिंह, मो अली इमाम, सुधीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह, सत्तार खां आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version