आठ नामजद व 200 अज्ञात पर प्राथमिकी
दुमका कोर्ट : नगर थाना के एसआई ढेना किस्कू ने पशु लदे वाहन को रोकवाकर उनसे मवेशियों को उतार कर वाहनों में आग लगाने व तोड़फोड़ कर देने के मामले में 8 नामजद व 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. यह घटना रविवार की शाम नेशनल स्कूल के पीछे घटी थी. एसआई श्री […]
दुमका कोर्ट : नगर थाना के एसआई ढेना किस्कू ने पशु लदे वाहन को रोकवाकर उनसे मवेशियों को उतार कर वाहनों में आग लगाने व तोड़फोड़ कर देने के मामले में 8 नामजद व 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. यह घटना रविवार की शाम नेशनल स्कूल के पीछे घटी थी.
एसआई श्री किस्कू ने गाड़ी में आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले को लेकर भादवि की दफा 147, 149, 435,427, 353 के तहत गौशाला रोड के विक्रम यादव, विजय सिंह, अजय सिंह, सुनील यादव, सुभम कुमार घोष, दानी हरि, कैलाश हरि, बादल हरि सहित 200 अज्ञात युवकों के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 3 जनवरी को एसआई ढेना किस्कू गश्ती वाहन में पुलिस बल के साथ बाईपास रोड से गुजर रहे थे, तो देखा कि स्थानीय मुखिया चंद्रमोहन हांसदा, विनोद सारस्वत बगैर के नेतृत्व में ग्रामीणा द्वारा नेशनल स्कूल के पास आने जाने वाले वाहनों को रोक रखा था. पूछने पर बताया गया कि जानवर ले जाया जा रहा है, नहीं जाने देंगे.
उसी समय दो पीकअप भान वहां आया उसे भी लोगों ने रोका तथा विक्रम सहित 8 लड़के एवं 200 अज्ञात युवकों ने मिलकर दोनों पीकअप भान को नेशनल स्कूल के पीछे ले जाकर उसमे लदे मवेशियों को खीचकर उतारा और दोनों वाहनों में तोड़ फोड़ की और वाहन को उलट दिया और उसमें पुआल देकर आग लगा दी. मना करने पर नहीं मने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया.