रॉयल्टी वसूली में मनमानी को लेकर नुक्कड़ सभा आज से
दुमका : विभिन्न बालू घाटों के संवेदकों द्वारा नियम कानून को दरकिनार रॉयल्टी वसूली में मनमानी करने के खिलाफ गुरूवार से ट्रैक्टर मालिक मजदूर संगठन द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी सचिव संजय साह ने दी. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को यह नुक्कड़सभा दुधानी चौक में, 8 को रसिकपुर, […]
दुमका : विभिन्न बालू घाटों के संवेदकों द्वारा नियम कानून को दरकिनार रॉयल्टी वसूली में मनमानी करने के खिलाफ गुरूवार से ट्रैक्टर मालिक मजदूर संगठन द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी सचिव संजय साह ने दी. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को यह नुक्कड़सभा दुधानी चौक में, 8 को रसिकपुर, 9 को शिवपहाड़, 10 को पोखरा चौक, 11 को टीन बाजार और 12 जनवरी को वीर कुंवर सिंह चौक पर आयोजित की जायेगी. श्री साह ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी ट्रैक्टर को बंद करखकर सभी सदस्य हड़ताल पर रहेंगे.