दूसरे दिन भी चला अभियान, कहीं चूल्हा तोड़ा तो कहीं छज्जे ढाहे

दुमका : दुमका में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की मुहिम जोर-शोर से चली. अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर की अगुआई में चले इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुदेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, नगर थाना के थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 4:57 AM

दुमका : दुमका में दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की मुहिम जोर-शोर से चली. अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर की अगुआई में चले इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुदेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, नगर थाना के थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी शामिल थे.

इस अभियान के दौरान टीम ने दुमका शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से सराय रोड तथा मेन रोड होते हुए मारवाड़ी चौक, टीन बाजार चौक होते हुए वापस भागलपुर रोड से नगर थाना तक सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया. क्रम में कई दुकानों के आगे में बनवाये गये शेड,

नाश्ते की दुकान में नाली के ऊपर बनाये गये चूल्हे, सड़क पर रखे गये साइन बोर्ड आदि को जेसीबी की सहायता से उखाड़ लिया गया तथा जब्त करते हुए ट्रैक्टर में लादकर ले जाया गया. अभियान के दौरान किसी तरह के विरोध के नजारे नहीं दिखे. कई जगहों पर तो खुद लोगों ने अतिक्रमण को हटवा लिया था, जिससे प्रशासन को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version