दुमका : सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय एवं अधीनस्थ सभी महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर केंद्र में छात्र संघ का चुनाव अब अगस्त महीने के अंत में संपन्न कराया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के बाबत बनायी गयी समिति की बैठक में लिया गया. यह बैठक समिति के अध्यक्ष सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ विनोद कुमार झा की अध्यक्षता में हुई.
जिसमें पर्यवेक्षक डॉ हीरालाल राम, डॉ अखिलानंद पाठक, डॉ शम्स तबरेज खान, प्रो प्रशांत, प्रो शर्मिला सोरेन शामिल थे. उल्लेखनीय है कि सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय एवं संबंधित कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव पहले 29 जनवरी को कॉलेजों में तथा 4 फरवरी को विश्वविद्यालय में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था. कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने पिछली बैठक जब रांची में की थी, तब उन्होंने अगस्त-सितंबर में छात्र संघ चुनाव कराने का निर्देश दिया था. इसी दिशा-निर्देश के आलोक में सिदो कान्हू मुरमू विवि में भी छात्र संघ के चुनाव कार्यक्रम परिवर्तित कर दिया गया है तथा अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में चुनाव संपन्न कराने की योजना बनायी गयी है.
20 तक होगा लॉ के छात्रों का पंजीयन
दुमका : सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के द्वारा एसपी कॉलेज दुमका एवं देवघर कॉलेज देवघर में एलएलबी डी-1 सेमेस्टर-1 सत्र 2013-14 और सत्र 2014-15 में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन 20 जनवरी तक करने का आदेश निर्गत किया है. पांच सौ रुपये बिलंब दंड के साथ इन छात्रों का पंजीयन 25 जनवरी तक हो पायेगा. इन छात्रों से पंजीयन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये, विकास शुल्क के मद में एक हजार रुपये, आव्रजन शुल्क 100 रुपये वसूले जायेंगे. लॉ को-ऑर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा ने बताया कि वैसे छात्र जो इस विवि से अपना माइग्रेशन निकाल चुके हैं और पुन: इसी विवि में नामांकन लिए हैं, उन्हें माइग्रेशन की मूल प्रति पंजीयन प्रपत्र के साथ जमा करना होगा. वहीं बाहर से आये छात्रों को प्रवजन प्रमाण पत्र आवेदन के साथ देना होगा.
एसपी कॉलेज में आज मनेगा सोहराय
दुमका. एसपी कॉलेज में आदिवासी सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में दिसोम सोहराय पर्व शनिवार को मनलाया जायेगा. इस समारोह में राजमहल के सांसद विजय हांसदा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन, शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन, लिट्टीपाड़ा के विधायक डॉ अनिल मुरमू तथा डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार होगें.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे गोट पूजा से होगी. 7.30 बजे पोखरा चौक से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. 8.30 बजे समारोह का शुभारंभ होगा. 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इसका समापन होगा.