ट्रैक्टर मालिक व मजूदरों ने की नुक्कड़ सभा
दुमका : ट्रैक्टर मालिक मजदूर संघ ने शहर के शिव पहाड़ चौक में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की तथा जनता के बीच अपनी बातों को पहुंचाने का प्रयास किया. वक्ताओं ने बालूघाट में नियम-कानून को ताक में रखकर मनमाने ढंग से रायल्टी के नाम पर अधिक पैसे वसूलने तथा ढुलाई अपने स्तर से नहीं कराने […]
दुमका : ट्रैक्टर मालिक मजदूर संघ ने शहर के शिव पहाड़ चौक में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की तथा जनता के बीच अपनी बातों को पहुंचाने का प्रयास किया. वक्ताओं ने बालूघाट में नियम-कानून को ताक में रखकर मनमाने ढंग से रायल्टी के नाम पर अधिक पैसे वसूलने तथा ढुलाई अपने स्तर से नहीं कराने की शिकायतों को रखा. इस संबंध में संघ के सदस्यों ने जिला प्रशासन व खनन विभाग के उदासीन रवैये पर भी नाराजगी प्रकट की.
इन दोनों स्तर से किसी तरह की पहल नहीं होने पर संघ ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान करते हुए सड़क पर उतरने की घोषणा कर दी है. कल रविवार को पोखरा चौक में नुक्कड़ सभा की जायेगी, जबकि 11 जनवरी को उपायुक्त के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा. शनिवार को नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता जिला सचिव संजय कुमार साह ने की. मौके पर जितन कुमार मंडल, बिंदु सिंह, राजकुमार मंडल, धनेश्वर साह, मो युसुफ, कामराज मुरमू, सुरेंद्र प्रसाद साह, निर्मल यादव, पवन कुमार झा, विजय सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद थे.