दुमका : प्रधान डाक घर में सोमवार को केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा का उद्घाटन किया गया. केंद्र का उदघाटन प्रवर डाक अधीक्षक सत्यकाम ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया. इसके साथ ही डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा का कार्य मेक केमिस सॉफ्टवेयर के जरिये प्रारंभ हो गयी है. जिससे पॉलिसी धारकों को ऑन लाइन प्रीमियम के भुगतान की सुविधा प्रदान की जायेगी.
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए अधीक्षक श्री सत्यकाम ने कहा कि दाता संबंधी स्वीकृति का निष्पादन अब सीपीसी दुमका द्वारा की जायेगी. पहले यह कार्य प्रमंडलीय कार्यालय रांची से की जाती थी. समारोह में प्रधान डाकपाल एनामुल हक, सहायक डाक अधीक्षक टीएस गोराई, डाॅ निरीक्षक आरके दास, एमई प्रवर डाक अधीक्षक अविनाश कुमार झा, मनोज कुमार दत्ता आदि मौजूद थे.