ट्रैक्टर मालिक-मजदूरों ने किया प्रदर्शन

दुमका : विभिन्न बालू घाटों के संवेदकों द्वारा मनमाने वसूली के खिलाफ सोमवार को ट्रैक्टर मालिक मजदूर संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया. साथ ही गांधी मैदान से रैली निकाली गई. जब रैली गांधी मैदान से निकलकर उपायुक्त कार्यालय की ओर बढ़ने लगी, तो अनुमंडल पदाधिकारी ने अध्यक्ष और सचिव को बुलाकर रैली समाप्त करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:49 AM

दुमका : विभिन्न बालू घाटों के संवेदकों द्वारा मनमाने वसूली के खिलाफ सोमवार को ट्रैक्टर मालिक मजदूर संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया. साथ ही गांधी मैदान से रैली निकाली गई. जब रैली गांधी मैदान से निकलकर उपायुक्त कार्यालय की ओर बढ़ने लगी, तो अनुमंडल पदाधिकारी ने अध्यक्ष और सचिव को बुलाकर रैली समाप्त करने का आदेश दिया.

लेकिन संघ के सदस्य नहीं माने, तो उन्हों 144 धारा लागू करने की बात कही और आश्वासन भी दिया कि इस मामले में बाद में विचार किया जायेगा. तब संगठन ने अपना प्रदर्शन सथगित कर दिया. रैली में जीतन मंडल, बिंदु सिंह, राजकुमार मंडल, अजय गोप, जीतू यादव, लखन यादव, निर्मल यादव, बसंत यादव, छोटू खान, छोटू मंडल, उत्तम साह, कैलाश मंडल, नरेश मंडल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version