मानव अधिकार को समझें व जानें
दुमका–बारापलासी रेल चलने में अभी दो माह की देरी दुमका : दुमका–मंदारहिल रेलखंड पर दुमका और बारापलासी के बीच रेल परिचालन में अभी कम से कम और दो महीने का वक्त लगेगा.पूर्व रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरपी यादव ने मंगलवार को जब दुमका से बारापलासी तक नयी रेल लाइन का निरीक्षण किया. इस […]
दुमका–बारापलासी रेल चलने में अभी दो माह की देरी
दुमका : दुमका–मंदारहिल रेलखंड पर दुमका और बारापलासी के बीच रेल परिचालन में अभी कम से कम और दो महीने का वक्त लगेगा.पूर्व रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरपी यादव ने मंगलवार को जब दुमका से बारापलासी तक नयी रेल लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की खामियां उन्होंने पाई. उन्होंने कमियों को दूर करने का निर्देश रेलवे के संबंधित पदाधिकारियों को दिया. विशेष सैलुन से दुमका पहुंचे श्री यादव ने बताया कि दुमका–मंदारहिल रेलखंड में दुमका–बारापलासी के बीच रेलवे लाइन अच्छी बनी है, लेकिन बारीकी से जांच के दौरान छोटी–छोटी कई कमियां देखने को मिली हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी मायने रखती हैं. लिहाजा इस दिशा में थोड़ा और काम करने की जरूरत है. तभी रेल परिचालन इसमें शुरू हो पायेगा.