देवघर से बारापलासी तक चलेगी ट्रेन

दुमका : मालदा डिविजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने बताया कि देवघर से बारापलासी तक ट्रेन चलाने की योजना है. इसे मार्च 2014 तक शुरु कराने का लक्ष्य है. इस दुमका-मंदारहिल रेलवे लाईन के इस हिस्से के सीआरएस इंस्पेक्शन और क्लीयरेंस के बाद रेलवे बोर्ड और मंत्री के अनुमोदन के बाद इस रेलमार्ग पर ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 4:15 AM

दुमका : मालदा डिविजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता ने बताया कि देवघर से बारापलासी तक ट्रेन चलाने की योजना है. इसे मार्च 2014 तक शुरु कराने का लक्ष्य है. इस दुमका-मंदारहिल रेलवे लाईन के इस हिस्से के सीआरएस इंस्पेक्शन और क्लीयरेंस के बाद रेलवे बोर्ड और मंत्री के अनुमोदन के बाद इस रेलमार्ग पर ट्रेन चलेगी.

श्री गुप्ता ने बताया कि पहले इस मार्ग पर लोकल पैसेंजर चलायी जायेगी और बाद में परियोजना पूरी होने पर डिमांड के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन.

10 से 15 दिनों में बोर्ड को देंगे रिपोर्ट

सीआरएस आरपी यादव ने ट्राली में बैठकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गेजों की दूरी, पुलों की लंबाई व चौड़ाई, उसकी गुणवत्ता, ओवरब्रीज की उंचाई आदि की जांच करवाई. ट्रैक के किनारे बिछायी गयी गिट्टी (स्टोन) के थिकनेस व गुणवत्ता को लेकर उन्होंने जानकारी ली. बताया जा रहा है कि 10 से 15 दिनों में वे अपनी रिपोर्ट बोर्ड को देंगे, जिसके बाद लगभग दो महीने में उन खामियों को दूर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version