सीएम की बजट पूर्व संगोष्ठी में मीडिया की नो इंट्री
दुमका : मौका था संतालपरगना के बजट पूर्व संगोष्ठी का. इसमें बजट में संताल के लिए क्या-क्या जरूरी है. क्या प्राथमिकताएं होनी चाहिए. इसके लिए देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज व जामताड़ा जिले के कम से कम एक-एक दर्जन प्रतिनिधि विभिन्न सेक्टर के भाग लिये. इसमें एनजीओ प्रतिनिधि, शिक्षक, उद्योगपति, छात्र-छात्राएं, महिला प्रतिनिधि, किसान आदि […]
दुमका : मौका था संतालपरगना के बजट पूर्व संगोष्ठी का. इसमें बजट में संताल के लिए क्या-क्या जरूरी है. क्या प्राथमिकताएं होनी चाहिए. इसके लिए देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज व जामताड़ा जिले के कम से कम एक-एक दर्जन प्रतिनिधि विभिन्न सेक्टर के भाग लिये.
इसमें एनजीओ प्रतिनिधि, शिक्षक, उद्योगपति, छात्र-छात्राएं, महिला प्रतिनिधि, किसान आदि शामिल थे. लेकिन इतने महत्वपूर्ण विषय पर जिसमें संतालपरगना के विकास का खाका खींचा जा रहा हो, ऐसी महत्वपूर्ण संगोष्ठी से मीडिया को इंट्री नहीं दी गयी.
सिर्फ प्रेस फोटोग्राफरों व इलेक्ट्रानिक मीडिया को शुरुआत का विजुअल लेने के बाद बाहर जाने को कह दिया गया. जब मीडिया को संगोष्ठी से बाहर जाने के लिए कहा गया तब मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य केबिनेट के दो-दो मंत्री लोइस मरांडी और राज पलिवार मौजूद थे. लेकिन न सीएम और न ही मंत्री ने ही हस्तक्षेप किया.
मीडिया वालों को सिर्फ अंत में जब सीएम का भाषण चल रहा था, उस वक्त इंट्री दी गयी. इस तरह किस जिले से प्रतिनिधियों ने बजट के लिए क्या सुझाव दिये, इस महत्वपूर्ण कवरेज से मीडिया महरूम रही.