23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ को बनाया पांच घंटे तक बंधक

दलाही (दुमका) : मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कठलिया पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाने पहुंचे सीओ संजय कुमार बाखला को ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे बंधक बना लिया. सीओ श्री बाखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुखिया अमित कुमार मुर्मू व वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने पहुंचे थे. उपमुखिया चुनाव कराने […]

दलाही (दुमका) : मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कठलिया पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाने पहुंचे सीओ संजय कुमार बाखला को ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे बंधक बना लिया. सीओ श्री बाखला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुखिया अमित कुमार मुर्मू व वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने पहुंचे थे.

उपमुखिया चुनाव कराने के बाद ग्रामीण महिला-पुरुषों ने अंचलाधिकारी को उस वक्त घेर लिया, जब वे वापस जाने के लिए गाड़ी पर बैठने जा रहे थे. लोगों ने वाहन को घेर लिया़ अंचलाधिकारी व उनके सहयोगी किसी तरह संचिका संभालते हुए गाड़ी में बैठ गये. करीब 4:30 बजे के बाद ग्रामीणों से वार्ता करने की पहल की, तो ग्रामीण मुखिया अमित कुमार मुर्मू को सामने लाने की बात कहने लगे.

जबकि शपथ ग्रहण के बाद मुखिया अमित कुमार मुर्मू ग्रामीण से नहीं मिले और मौके की नजाकत को देख निकल गये. प्रशासन के बुलाने के बावजूद भी मुखिया श्री मुर्मू वहां नहीं आये. ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे़

जिसके बाद मामले की सूचना पर एसडीओ जीशान कमर, डीएसपी पिताबंर सिंह खेरवार व डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी रवाना हुए. जिसके बाद काफी काफी मशक्कत के बाद सीओ को रात 8:30 बजे मुक्त कराया जा सका.

क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि अमित कुमार मुर्मू को मुखिया के चुनाव में विजयी घोषित किया गया था़ मुखिया चुनाव में ग्रामीण मतगणना से असंतुष्ट थे़ इसी मुद्दे को लेकर मुख्यालय में दिसंबर महीने में पुनर्मतगणना को लेकर अंचलाधिकारी का घेराव भी किया गया था. मुखिया अमित कुमार मुर्मू के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे बाबूराम मुर्मू पुनर्मतगणना की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर सीओ को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें