ऑटो से चोरी करते लाडला धराया, दो फरार

दुमका कोर्ट : नगर थाना पलिस ने चोरी करने के मामले में शहर के डंगालपाड़ा के मो लाडला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को दोपहर में भारतीय स्टेट बैंक प्रधान शाखा के पीछे माल भंडारो का योगेंद्र मंडल अपने ऑटो को खड़ा कर कुछ काम से न्यायालय परिसर में गया. वहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:06 AM
दुमका कोर्ट : नगर थाना पलिस ने चोरी करने के मामले में शहर के डंगालपाड़ा के मो लाडला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को दोपहर में भारतीय स्टेट बैंक प्रधान शाखा के पीछे माल भंडारो का योगेंद्र मंडल अपने ऑटो को खड़ा कर कुछ काम से न्यायालय परिसर में गया.
वहां से जब वापस लौट रहा था तो कुछ ही दूरी पर देखा कि उसके ऑटो की डिक्की से तीन व्यक्ति कुछ सामान निकाल रहे थे. तभी वह चोर-चोर चिल्लाते हुए दौड़ा तो तीनों भागने लगे, यह देखकर स्थानीय लोग भी दौड़े और एक को पकड़ लिया. जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो लाडला और सानी डंगालपाड़ा का रहने वाला बताया. इस दौरान उसने अपने सहयोगियों का नाम सूरज और मो सलमान बताया.
उसने बताया कि ये दोनों जरूवाडीह के रहने वाले हैं.इधर ऑटो चालक जब अपने ऑटो में देखा तो डिक्की टूटा पाया और उसमें से 500 रुपये भी गायब थे. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देकर पकड़े गये मो लाडला को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मो लाडला, सूरज व मो सलमान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मो लाडला को जेल भेज दिया.