कैदी ने समझौते के बाद की शादी

दुमका : जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय आशुतोष दूबे के न्यायालय में चल रहे सत्रवाद संख्या 186/12 के काराधीन बंदी लुबीन टुडू और उसकी प्रेमिका सूरजमुनी सोरेन के बीच सुलह-समझौता कराते हुए जिला विधिक प्रधिकार के मध्यथता कें द्र में शादी करा दी गयी. लुबीन टुडू ने सूरजमुनी को माला व सिंदूर पहनाकर शादी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 4:36 AM

दुमका : जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय आशुतोष दूबे के न्यायालय में चल रहे सत्रवाद संख्या 186/12 के काराधीन बंदी लुबीन टुडू और उसकी प्रेमिका सूरजमुनी सोरेन के बीच सुलह-समझौता कराते हुए जिला विधिक प्रधिकार के मध्यथता कें द्र में शादी करा दी गयी.

लुबीन टुडू ने सूरजमुनी को माला व सिंदूर पहनाकर शादी की. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार यादव, जिला जज प्रथम अरूण कुमार सिंह, जिला जज तृतीय आशुतोष दुबे, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश आरएन मिश्र, एसडीजेएम दिनेश कुमार मिश्र, प्राधिकार के सचिव राधा कृष्णा, अवध बिहारी सिंह, अनिल कुमार, सुभाष मुमरू आदि उपस्थित थे.

fam�Mn(�q xs ansi-font-family:"4C Gandhi";mso-no-proof: no’> के गोपाल साह ने नगर थाना में पप्पू केवट, शंभु केवट, पप्पू की मां एवं रवि केवट के विरुद्ध आपराधिक षडयंत्र के तहत शादी की नीयत से पूजा का अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version