दुमका : राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित किये गये विशेष शिविर का समापन शनिवार को हो गया. समापन समारोह का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ चंपकलता कुमारी के नेतृत्व में हथियापाथर गांव में किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी उपस्थित रही. समोराह में मंत्री डाॅ मरांडी ने स्वयंसेवकों द्वारा किये जा रहे कार्यों की काफी सराहना की और कहा कि वे गांवों के विकास में सहयोंगे करें. ताकि गांवों में व्याप्त समस्याओं का निराकरण किया जा सके.
उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और बच्चों को शिक्षा देने के प्रति जागरूक करने का भी आह्वान स्वयंसेवकों से किया. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से स्वयंसेवकों ने संवाद स्थापित कर उन्हें गांव को गोद लेने के उद्देश्य को बताया. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रफल्ल द्विवेदी ने किया.
मौके पर ग्राम प्रधान मंटु हांसदा, पूर्व मुखिया, प्रेमलता, वार्ड सदस्य सलोमी मुरमू, प्रभारी चंद्रमा देवी सहित सोनी कुमारी, मानष मंडल, उद्वलक मंडल, हराधन पंडित, प्रसाद मंडल, सोहाना आदि स्वयंसेवक मोजूद थे. इध एएन काॅलेज एनएसएस यूनिट 2,3,4 व 5 में भी विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया.
जिसकी अध्यक्षता प्रध्यापक सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कलानंद ठाकुर ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम समन्वयक डाॅ अजय शुक्ल ने स्वयंसेवकों द्वारा इन सात दिनों किये गये कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मौके पर प्रो अनहद लाल, डाॅ शंकर पंजियारा, प्रो प्रमोद कुमार झा, प्रो सुलेमान हांसदा, शिशिर कुमार घोष, डाॅ अनिल कुमार सिंह, श्रुति कुमारी आदि मौजूद थे.