हड़ताल के दूसरे दिन भी डटे रहे एनआरएचएम कर्मी

दुमका : स्थायीकरण की मांग को लेकर एनआरएचम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन शनिवार को भी डटे रहे. झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम व जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सभी कर्मी स्थायीकरण सहित चार सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गये थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी ने कहा कि राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 5:08 AM

दुमका : स्थायीकरण की मांग को लेकर एनआरएचम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन शनिवार को भी डटे रहे. झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम व जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के सभी कर्मी स्थायीकरण सहित चार सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले गये थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा चौपट हो गई है. बावजूद इसके सरकार ना तो कोई पहल कर रही है और ना वार्ता के लिए तैयार हुई. उन्होंने कहा कि जब संघ की ये मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक सभी कर्मी हड़ताल पर डटे रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version