पहल. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन चौराहों पर जागरूक करते दिखे बच्चे

अंकल! आपने हेलमेट नहीं पहना स्काउट और गाइड ने कराया वाहन चालकों को लापरवाही का अहसास नाबालिगों को बाइक चलाने ना दें अभिभावक : विष्णु प्रसाद चौधरी दुमका : भारत स्काउट और गाइड ने शुक्रवार को एसपी विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में भाग लेकर यातायात पुलिस का सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 5:08 AM

अंकल! आपने हेलमेट नहीं पहना

स्काउट और गाइड ने कराया वाहन चालकों को लापरवाही का अहसास
नाबालिगों को बाइक चलाने ना दें अभिभावक : विष्णु प्रसाद चौधरी
दुमका : भारत स्काउट और गाइड ने शुक्रवार को एसपी विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में भाग लेकर यातायात पुलिस का सहयोग किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव विजय कुमार दुबे ने किया. इस दौरान स्काउट-गाइडों ने शहर के टीन बाजार चौक पर बगैर हेलमेट पहने बाईक चलाने वाले चालकों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं सचिव श्री दुबे ने दो पहिया व चार पहिया चालकों से सिटबेल्ट और जूता का प्रयोग करने की सलाह दी.
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के दौरान उपस्थित पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी ने अभिभावकों से नाबालिगों को वाहन चलाने ना देने की अपील की है. वहीं यातायात सह सीसीआर प्रभारी एएनएस दादेल ने दो पहिया व बड़े वाहनों में ओवरलोडिंग ना करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, ओवर टेकिंग ना करने तथा छोटी छोटी सड़क सुरक्षा का पालन करने का आह्वान किया. पुलिस और स्काउटरों द्वारा किये गये कार्य की डीइओ सतीश चंद्र सिंकु,
जिला मुख्य आयुक्त हरिचंद्र चौधरी, उपसभापति जयशंकर मिश्रा, दिवाकर महतो, सुरेश प्रसाद मेहता ने सराहना की. मौके पर एएसआई एसपी सिंह, एएसआई मनोज कुमार मिश्रा, संजय झा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर स्काउट अपरेश कुमार, अनुराग नंदन, रजनीश आनंद ने मुख्य भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version