परेड ग्राउंड पहुंचने के लिए उपलब्ध रहेंगी बसें
दुमका : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन परेड ग्राउंड तक पहुंचने के लिए इस साल शहर के प्रमुख स्थानों पर बसें उपलब्ध रहेंगी. परिवहन व्यवस्था को लेकर सोमवार को एसडीओ जीशान कमर की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें डीटीओ दीपु कुमार को निदेश दिया गया कि सभी विद्यालयों यथा […]
दुमका : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन परेड ग्राउंड तक पहुंचने के लिए इस साल शहर के प्रमुख स्थानों पर बसें उपलब्ध रहेंगी. परिवहन व्यवस्था को लेकर सोमवार को एसडीओ जीशान कमर की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें डीटीओ दीपु कुमार को निदेश दिया गया कि सभी विद्यालयों यथा +2 नेशनल उच्च विद्यालय, +2 जिला स्कूल, 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन, दुमका, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट्स को परेड अभ्यास में ले जाने और लाने के लिए एक-एक बस आवंटित करें.
बस मालिकों से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक विद्यालय के लिए 10:30 बजे तक बस पहुंच जाय और कैडेट्स को पुलिस लाइन पहुंचाया जाय ताकि परेड का अभ्यास सुचारू रूप से ससमय संपादित हो सके. इंडोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों के लिए पूर्व से आवंटित वाहन को कर्तव्य पर लगाने का निदेश दिया गया.
साथ ही यह भी तय किया गया कि इस वर्ष भी टीन बाजार चौक, नगरपालिका चौक, डीसी चौक, करहरबिल चौक, दुधानी मिशन, शिवपहाड़ चौक, रसिकपुर चौक, बंदरजोरी, खिजुरिया आदि प्रमुख स्थानों पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि शहर के सभी नागरिक गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा सके.
बैठक में डीइओ, डीटीओ, अवर निरीक्षक, गौर कान्त झा, दिलीप कुमार झा, सुबेदार मेजर, विद्यालय के प्रतिनिधि शिक्षक, मोटर मजदूर संघ एवं प्राईवेट बस मालिक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.