Advertisement
तीसरी आंख से रखी जायेगी उपराजधानी के चौक-चौराहों पर नजर
दुमका : उपराजधानी दुमका में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अब तीसरे आंख के रुप में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. शहर के तकरीबन एक दर्जन चौक चौराहों पर कैमरे लगाये जायेंगे. इसके साथ-साथ पूरे शहर के लगभग एक दर्जन अन्य प्रमुख स्थानों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसे […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अब तीसरे आंख के रुप में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. शहर के तकरीबन एक दर्जन चौक चौराहों पर कैमरे लगाये जायेंगे. इसके साथ-साथ पूरे शहर के लगभग एक दर्जन अन्य प्रमुख स्थानों पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसे लेकर समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी के विधायक निधि से राशि प्रदान किया जायेगा.
रविवार की देर शाम पहले एसपी के यहां बैठक हुई, फिर मंत्री डॉ लोईस मरांडी के हथियापाथर स्थित आवास में पुलिस पदाधिकारियों, स्थानीय व्यवसायियों एवं चैम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी, जिसमें शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के प्रस्ताव पर चरचा की गयी. इस बैठक में डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मो शरीफ, सचिव मनोज कुमार घोष, व्यवसायी मनोज अग्रवाल, सियाराम घड़िया, विष्णु झुनझुनवाला, पवन भालोटिया, मो मुस्ताक, सुनील कोठरीवाल, संजय चौधरी,अरुण कुमार सिंह , राणा राकेश सिंह शामिल थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जिला प्रशासन ने व्यवसायियों से आगे आने और जनहित को देखते हुए सीसीटीवी लगवाने का अनुरोध किया था, पर इस अनुरोध पर व्यवसायी वर्ग खुलकर आगे नहीं आया था.
कंट्रोल रूम से होगी मॉनीटरिंग!
अगर पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जाते हैं, तो उन स्थानों की हर एक गतिविधि पर पुलिस आफिस के कंट्रोल रुम से मॉनीटरिंग की जा सकेगी. इससे कई तरह के अपराधों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने पांच लाख रुपये की निधि प्रदान करने पर सहमति प्रदान की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement