ग्रामीण बतायेंगे विकास के रास्ते

ठाकुरगंगटी : प्रखंड के परसबन्नी मैदान में योजना बनाओ अभियान को लेकर पखवारा सह मेला का आयोजन बुधवार को किया गया. विधायक अशोक भगत ने मेले का उदघाटन दीप जलाकर किया. इस दौरान प्रमुख मुन्नी, जिला परिषद सदस्य गौरी प्रिया सहित बीडीओ उपस्थित थे. मौके पर महगामा विधायक श्री भगत ने योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 8:04 AM
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के परसबन्नी मैदान में योजना बनाओ अभियान को लेकर पखवारा सह मेला का आयोजन बुधवार को किया गया. विधायक अशोक भगत ने मेले का उदघाटन दीप जलाकर किया. इस दौरान प्रमुख मुन्नी, जिला परिषद सदस्य गौरी प्रिया सहित बीडीओ उपस्थित थे.
मौके पर महगामा विधायक श्री भगत ने योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. विधायक श्री भगत ने कहा कि जिले की जनता ने गांव में अपनी सरकार बनायी है. गांव की सरकार की विकास का उपाय बता सकती है. बताया कि रघुवर सरकार पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में बेहतर काम किया है. विकास चारों ओर दिख रहा है.
योजना का उपयोग कर किसानों के चेहरे की रौनक लौटायी जा सकती है. बताया कि राज्य सरकार इसके बाद सभी योजनाओं पर निगरानी भी करेगी कि कितनी राशि योजना पर खर्च की गयी है. इसकी समीक्षा हो पायेगी. अभियान से जुड़कर लाभ पहुंचाने की जानकारी प्रखंडवासियों को दी. इस दौरान पंचायत के मुखिया व पंसस आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version