काठीकुंड में अवैध कोयला लदा 10 बाइक जब्त
काठीकुंड/रामगढ़ : काठीकुंड प्रखंड में अवैध कोयला के व्यवसाय पर नकेल कसने की मुहिम तेज कर दी गयी है. इसी अभियान के क्रम में मंगलवार को देर रात वन क्षेत्र पदाधिकारी परिमल पुष्प सिन्हा ने 10 मोटरसाइकिलों पर लदे अवैध कोयला को जब्त कर लिया. श्री सिन्हा टीम के साथ गश्ती पर निकले थे. तभी […]
काठीकुंड/रामगढ़ : काठीकुंड प्रखंड में अवैध कोयला के व्यवसाय पर नकेल कसने की मुहिम तेज कर दी गयी है. इसी अभियान के क्रम में मंगलवार को देर रात वन क्षेत्र पदाधिकारी परिमल पुष्प सिन्हा ने 10 मोटरसाइकिलों पर लदे अवैध कोयला को जब्त कर लिया.
श्री सिन्हा टीम के साथ गश्ती पर निकले थे. तभी देर रात सिंलगी रोड पर जिरुडीह के पास 10 मोटरसाइकिलों में लदे अवैध कोयला देखा, जबकि सभी मोटरसाइकिल चालक फरार हो गये.
इसके बाद उन्होंने सभी बाइकों और उसमें लदे कोयले को जब्त करलिया. श्री सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर वे दल बल के साथ छापेमारी के लिए निकले थे. तभी मोटरसाइकिल से युवकों को कोयला ढुलाई करते देखा, लेकिन वन विभाग का वाहन देखते ही सभी अवैध कोयला कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने में सफल रहे. मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.