12 घंटे बाद निकला डंपर समेत चालक का शव
दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल में जामरूपानी के समीप पुराने पड़े पत्थर खदान से बुधवार को वाहन सहित चालक दुगन मुरमू (48 वर्ष) के शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. दुगन मुरमू शिकारीपाड़ा के बड़ा चापुड़िया में अपने ससुराल में […]
दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल में जामरूपानी के समीप पुराने पड़े पत्थर खदान से बुधवार को वाहन सहित चालक दुगन मुरमू (48 वर्ष) के शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.
दुगन मुरमू शिकारीपाड़ा के बड़ा चापुड़िया में अपने ससुराल में ही शादी के बाद से रहा करता था. उसकी दो पत्नियां और तीन बच्चे हैं. जानकारी के मुताबिक (जेएच-04जी/3205) गाड़ी शंभुनाथ सिंह की है.
डंपर पर क्रशर का डस्ट उठा कर उसे प्रवीर कुमार वर्मा के बंद पड़े खदान में फेंकने के लिए गया था कि इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी खदान में जा गिरा. इसके बाद वह रात भर डंपर के साथ पानी के अंदर फंसा रहा. जिसे बुधवार की सुबह क्रेन की मदद से ट्रक और लाश को बाहर निकाला गया. समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त डंपर को जब्त कर थाना नहीं लाया गया था और न ही दुर्घटना में मौत को लेकर कोई मामला ही दर्ज किया गया था.