निर्धारित समय पर पूरी करें सड़क निर्माण कार्य

दुमका : संताल परगना के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लंबित योजनाओं की समीक्षा करने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्त राम मीणा शुक्रवार को दुमका पहुंचे. यहां सूचना भवन में उन्होंने संताल परगना के सभी छह जिलों तथा गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला के कार्यपालक अभियंता के साथ सड़क निर्माण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:24 AM
दुमका : संताल परगना के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लंबित योजनाओं की समीक्षा करने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्त राम मीणा शुक्रवार को दुमका पहुंचे. यहां सूचना भवन में उन्होंने संताल परगना के सभी छह जिलों तथा गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिला के कार्यपालक अभियंता के साथ सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. लंबित सड़क निर्माण को समय से पूरा करने का कड़ा निर्देश उन्होंने दिया.
श्री मीणा ने कहा कि सड़कों के निर्माण में कोई कोताही हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ‘ऑन गोइंग’ योजनाओं तथा लंबित योजनाओं पर प्रगति की पूरी वीडियो प्रजेन्टेशन देखी जायेगी. कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिये. सचिव ने कहा कि सड़कों का रख-रखाव नियमित न होना सड़क के लिए नुकसानदेह हो जाता है.
इसलिए संबंधित कार्यपालक अभियंता नियमित रख रखाव हो यह सुनिश्चित करें. श्री मीणा ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को प्राप्त आवंटन का व्यय कर शीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. बैठक में अधीक्षण अभियंता अखौरी उदय प्रताप सिन्हा, कार्यपालक अभियंता मुख्यालय सुनील कुमार के अलावा दुमका, गोड्डा, देवघर, साहिबगंज, गिरिडीह, पाकुड़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version