सड़क निर्माण में लगेंगे आठ माह

दुमका: सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैम्पस को जोड़ने वाले संपर्क पथ का निर्माण कराने में पथ निर्माण विभाग को लगभग आठ महीने का वक्त लगेगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रियायें पूरी कर ली गयी है. दरअसल 28 जनवरी को राज्यपाल सह कुलाधिपति दिग्घी पहुंचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:28 AM
दुमका: सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैम्पस को जोड़ने वाले संपर्क पथ का निर्माण कराने में पथ निर्माण विभाग को लगभग आठ महीने का वक्त लगेगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रियायें पूरी कर ली गयी है.
दरअसल 28 जनवरी को राज्यपाल सह कुलाधिपति दिग्घी पहुंचने वाली हैं. ऐसे में दिग्घी तक जाने वाले पथ के खस्ता हाल को देखते हुए विवि प्रशासन ने जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर इस दिशा में आवश्यक पहल करने को कहा था. पूर्व में यह पथ आरइओ के अधीन था, जिसे अब पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है. नये सिरे से श्री अमड़ा से पथ का निर्माण होगा, जो आगे मुख्य सड़क में मिलेगा. इसी सड़क से विवि तक लिंक रोड बनाने का प्रस्ताव संबंधित विभाग ने तैयार किया है, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है.
बता दें कि अभी हल्की बारिश में दिग्घी जाने वाले कच्चे पथ में दलदल हो जाया करता है. इस स्थिति में वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता. यही वजह है कि वीसी को कई महत्वपूर्ण बैठकें बारिश की वजह से अपने आवासीय कार्यालय में करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version