प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को घेरा
बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों का हंगामा बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तालझारी में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल कराने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. प्रमुख पिंकी सोरेन, जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर यादव, मुखिया देवीमुनी मुरमू, पंसस त्रिभुवन यादव एवं वार्ड सदस्यों ने ग्रामीणों […]
बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों का हंगामा
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तालझारी में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल कराने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
प्रमुख पिंकी सोरेन, जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर यादव, मुखिया देवीमुनी मुरमू, पंसस त्रिभुवन यादव एवं वार्ड सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ पहुंच कर चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर हंगामा किया. ग्रामीण पीएचसी में ताला जड़ने पर उतारू हो गये थे. पूर्व प्रमुख लखीनारायण दत्ता, सुबोध दत्ता, महेंद्र झा आदि ने बताया कि जब रोगी का यहां ईलाज ही नहीं होगा तो पीएचसी का क्या मतलब है.
स्वास्थ्य कर्मियों की उदासीनता व मनमाने तरीके से पीएचसी के संचालन को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी में सभी मर्ज की एक ही दवा दी जाती है. कहा पीएचसी में डॉक्टर नहीं आते हैं. ग्रामीणाें ने यह भी बताया कि यह केंद्र एएनएम के भरोसे संचालित होता है. जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त से इस संबंध में शिकायत करने की बात कही.