profilePicture

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर बांकाकेंद के पास शनिवार की दोपहर गिट्टी लदे एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े मोटर साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रघुनाथपुर-बरमसिया सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया.प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 5:06 AM

रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर बांकाकेंद के पास शनिवार की दोपहर गिट्टी लदे एक डंपर ने सड़क किनारे खड़े मोटर साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रघुनाथपुर-बरमसिया सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया.

घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. रानीश्वर पुलिस डंपर को जब्त कर लिया है. वहीं शव को भी अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक का नाम लछु मिर्धा (उम्र 23 वर्ष) था. वह इसी थाना क्षेत्र के बोराडंगाल गांव का रहनेवाला था. दुर्घटना में लछु की बहन चिंता मिर्धा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. चिंता को पहले इलाज के लिए सीएचसी रानीश्वर में भर्ती कराया गया, बाद में सिउड़ी रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version