नहीं काटने होंगे अफसरों के चक्कर
सीएम ने किया नवनिर्मित समाहरणालय का उद्घाटन, कहा बदल रही कार्य संस्कृति : दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपराजधानी दुमका में 20.10 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित समाहरणालय का सोमवार को उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि एक छत के नीचे सभी तरह के कार्यालयों के आ जाने से कार्य संस्कृति में बदलाव […]
सीएम ने किया नवनिर्मित समाहरणालय का उद्घाटन, कहा बदल रही कार्य संस्कृति :
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपराजधानी दुमका में 20.10 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित समाहरणालय का सोमवार को उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि एक छत के नीचे सभी तरह के कार्यालयों के आ जाने से कार्य संस्कृति में बदलाव आ जायेगा.
इससे जनता को न तो आफिस-आफिस का चक्कर काटना होगा और न ही अधिकारियों का. टेक्नोलोजी के इस दौर में जल्द ही सरकार ऐसी व्यवस्था भी करने जा रही है जिससे फाइल भी आफिस नहीं घूमेगी, बल्कि सारा काम ऑनलाईन होगा. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है, ताकि हर तबके के लोग फर्क महसूस कर सकें. सीएम ने कहा कि अधिकारी खुद को जनता का सेवक समझें. लोकतंत्र में जनता वास्तविक स्वामी है. इस गणतंत्र पर हमें तंत्र को अधिक सुदृढ़ करना होगा.
बेहतर काम करने वाले संवेदक व अधिकारी होंगे सम्मानित
सीएम ने समय से पूर्व तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए संवेदक कंपनी राजवीर कंस्ट्रक्शन के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारियों, अभियंताओं और इसे बनाने में पसीना बहाने वाले मजूदरों के प्रति आभार जताया. सीएम ने कहा कि सरकार गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी.
समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ काम करने वाले संवेदक व अधिकारी को सरकार सम्मानित भी करेगी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ लोईस मरांडी, जरमुंडी विधायक बादल, आइटी सचिव सुनील वर्णवाल, आयुक्त एनके मिश्र व डीआईजी डीबी शर्मा मौजूद थे. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सीएम व अन्य अतिथियों का स्वागत किया, जबकि मंच संचालन डीपीआरओ अजय नाथ झा ने किया.
पारा शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
जे टेट सफल पारा शिक्षकों ने रांची में चल रहे 21 दिनों के आंदोलन तथा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में कथित तौर पर की गयी अनियमितताओं पर ध्यानाकृृृृष्ट कराया. ज्ञापन सौंपने वालों में पारसनाथ यादव, ज्योत्सना, सोनालाल कुमार, मधुमंगल नाग, कल्पना कुमारी, अरुण कुमार राउत, राजीव कुमार पंजियारा आदि शामिल थे.