शिकारीपाड़ा में 30 व काठीकुंड में 15 नामजद अभियुक्त बने

दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर के बैनर तले दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर पत्ताबाड़ी चौक पर तीन दिनों तक सड़क जाम कर यातायात बाधित किये जाने के मामले में शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी सुखेन सोरेन ने बंद समर्थक शंकर राय सहित तीस नामजद एवं सात-आठ सौ अज्ञात महिला-पुरुषों के विरुद्ध भादवि की दफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 4:00 AM

दुमका : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर के बैनर तले दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर पत्ताबाड़ी चौक पर तीन दिनों तक सड़क जाम कर यातायात बाधित किये जाने के मामले में शिकारीपाड़ा के अंचलाधिकारी सुखेन सोरेन ने बंद समर्थक शंकर राय सहित तीस नामजद एवं सात-आठ सौ अज्ञात महिला-पुरुषों के विरुद्ध भादवि की दफा 147, 148, 149, 283, 353 एवं 504 के तहत शिकारीपाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर पत्ताबाड़ी चौक और गंध्रकपुर सड़क पर परंपरागत हरवै-हथियार, ढोल-बाजा के साथ झारखंड बंद व चक्का जाम के नाम पर नाजायज मजमा बनाकर यातायात बाधित कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया.

संघर्ष मोरचा के सदस्य गंध्रकुपर के शंकर राय, सुनील राय, दुलाल राय, गुड़वा राय, बुद्धदेव राय, दुलाल राय के दामाद, गंगाधर राय, हरेकृष्ण, इंदरबनी के बाबूराम राय, लेडुवाकेंद्र गुजीसिमल के भुवनेश्वर राय, देवेन राय, अमृत राय, राजेंद्र राय, विनोद राय, पहलवान राय, पलमा के गजाधर सिंह, काशीनाथ सिंह, निरोज सिंह, निर्मल सिंह, बहादुर सिंह, निलाबी सिंह, गुलाबी सिंह, पाटोशाला के संजय राय आदि को नामजद प्राथमिकी बताते हुए चीरुडीह, पथराकट्टा, रामगढ़, डिम्बादाहा, पाकदाहा, चंदनगड़िया, शहरपुर, देवदाहा, छूटकांदर गांव के 700-800 अज्ञात महिला पुरुष पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इधर काठीकुंड में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार सरकार ने जगबंधु राय व गोबर्धन राय (नारगंज), भगवान राय (रांगामटिया), लालमोहन राय (झिकरा), सहदेव राय (महुआपाथर), छक्कू सिंह (खैरबनी), गणोश राय, मनमोहन राय सहित 15 लोगों को नामजद एवं 30-35 अज्ञात को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version