अनशनकारी की हालत बिगड़ी

ठंड में भी तीन दिनों से डटे हैं पारा शिक्षक दुमका : सीएम हेमंत सोरेन के दुमका में खिजुरिया स्थित आवास के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे पांच में से एक पारा शिक्षक की हालत बिगड़ गयी है. उसे चिकित्सीय जांच के उपरांत सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. 12 दिसंबर से ही झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 4:03 AM

ठंड में भी तीन दिनों से डटे हैं पारा शिक्षक

दुमका : सीएम हेमंत सोरेन के दुमका में खिजुरिया स्थित आवास के समक्ष आमरण अनशन पर बैठे पांच में से एक पारा शिक्षक की हालत बिगड़ गयी है. उसे चिकित्सीय जांच के उपरांत सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

12 दिसंबर से ही झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के आह्वान पर पांच पारा शिक्षक खिजुरिया में आमरण अनशन पर हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद पारा शिक्षकों का आंदोलन बदस्तूर जारी है.

शनिवार को चिकित्सक डॉ बागीश ने जब आमरण अनशन पर डटे जिला सचिव अनिल कुमार, पूर्णेदु मोहन झा, गौर गोपाल यादव, खलील अंसारी एवं बाबूराम किस्कू के स्वास्थ्य की जांच की, तो खलील अंसारी की स्थिति खराब पायी गयी और उन्हें सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया.

अनशन स्थल पर पारा शिक्षक ब्रजमोहन यादव, मानिक चंद्र महतो, रंजीत रुज, मांगन राव, निर्मल कुमार सिंह, उज्ज्वल साह, विनोद मरांडी, विवेकानंद यादव, केशव महतो, निखिलपाल, जगबंधु मंडल, अब्दुल रकीब, दीपक झा, संतोष चौरसिया, गोपाल दर्वे, अमरेश कुमार ठाकुर, अनूप दत्ता, पवन कुमार यादव, अनमोल मरांडी, कंचन कुमार दास, राम प्रसाद यादव, मधुसूदन साहा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version