नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा करने पहुंचे आइजी आॅपरेशन
पाकुड़, गोड्डा व दुमका के एसपी सहित वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक घोर उग्रवाद प्रभावित इलाकों का किया मुआयना दुमका/काठीकुंड : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उग्रवादियों की गतिविधि तथा उसके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करने शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक अभियान एमएस भाटिया एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार दुमका पहुंचे. उन्होंने संताल […]
पाकुड़, गोड्डा व दुमका के एसपी सहित वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
घोर उग्रवाद प्रभावित इलाकों का किया मुआयना
दुमका/काठीकुंड : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उग्रवादियों की गतिविधि तथा उसके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करने शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक अभियान एमएस भाटिया एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार दुमका पहुंचे. उन्होंने संताल परगना के तीन प्रमुख उग्रवाद प्रभावित जिले पाकुड़, गोड्डा तथा दुमका के पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अब तक के अभियान की समीक्षा की गयी तथा रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ. ये दोनों अधिकारी काठीकुंड प्रखंड के घोर उग्रवाद प्रभावित नारगंज, सरुआपानी, बड़ा भुइभंगा, छोटा भुईभंगा, तिलाइतांड, आमगाछी, पोखरिया आदि भी गये और विभिन्न बिंदुओं से मुआयना किया. इस दौरान दुमका-गोड्डा एसपी के अलावा भारी तादाद में पुलिस के जवान, एसएसबी, झारखंड जगुवार तथा जिले की क्युआरटी के जवान शामिल थे.