नौकरी दिलाने के नाम पर युवती के साथ छेड़खानी

दुमका : न्यू बाबूपाड़ा की एक युवती ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के कर्मी पर नौकरी दिलाने के नाम पर रविवार को छुट्टी के दिन आयुक्त के आवासीय कार्यालय में बुलाकर जबरदस्ती करने का गंभीर आरोप लगाया है. युवती की मां भी आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित है. आरोप लगाया गया है कि युवती कार्यालय के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:42 AM

दुमका : न्यू बाबूपाड़ा की एक युवती ने प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के कर्मी पर नौकरी दिलाने के नाम पर रविवार को छुट्टी के दिन आयुक्त के आवासीय कार्यालय में बुलाकर जबरदस्ती करने का गंभीर आरोप लगाया है. युवती की मां भी आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित है.

आरोप लगाया गया है कि युवती कार्यालय के ही कर्मी संजीव दूबे के बुलावे पर अपनी मां के साथ रविवार को आयुक्त के आवासीय कार्यालय पहुंची थी. जहां उक्त कर्मी ने उसकी मां को बाहर ही रहने को कहा तथा उसे अंदर ले गये. युवती को अंदर ले जाने के बाद उसने उसका हाथ पकड़ लिया. युवती के मुताबिक वह हाथ छुड़ाना चाह रही थी,
लेकिन वह उसके साथ जबदस्ती करने लगा. वह किसी तरह बाहर निकलकर मां के पास पहुंची. युवती का कहना है कि उसे यह धमकाया भी गया कि वह उसकी मां को सस्पेंड करा देगा. बताया जा रहा है कि उक्त कर्मी युवती का रिश्ते में फूफा भी लगता है.
बहरहाल इस मामले में रात के 10 बजे तक डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार दुमका नगर थाने में युवती व उसकी मां से पूछताछ कर रहे थी. युवती ने थाने में आवेदन दिया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version