दुमका कोर्ट : दुमका के गांधी मैदान में 2 फरवरी को झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम से एक 15 वर्षीय गूंगे लड़के का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमानीजोड़ के रमेश मरांडी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना में चचेरे भाई श्रीकांत मरांडी का अपहरण किये जाने को लेकर भादवि की धारा 363 ए के तहत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रमेश मरांडी के अनुसार 15 वर्षीय श्रीकांत मरांडी के माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है.
वह गूंगा है और सिर पर एक टिक्की रखी है. 2 फरवरी को झामुमो के रैली में गांव वालों के साथ बस से गांधी मैदान गया था. जब वापस नहीं लौटा, तो ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. आशंका जाहिर की है कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के निए बहला फुसलाकर ले जाया गया है.