एक कुएं से प्यास बुझाने को मजबूर राजबाड़ीवासी
लोगों को दूर से ढो कर लाना पड़ रहा पानी मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर स्थित दुर्गा मंदिर मेला मैदान के समीप राजबाड़ी मुहल्ला में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. मुहल्ले में एक सौ से अधिक लोग रहते हैं. वहीं मात्र एक सरकारी कुआं है. एक भी चापाकल नहीं है. मुहल्लावासी गुलटन यादव, कुटुर रजवार, माया […]
लोगों को दूर से ढो कर लाना पड़ रहा पानी
मुरलीपहाड़ी : नारायणपुर स्थित दुर्गा मंदिर मेला मैदान के समीप राजबाड़ी मुहल्ला में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. मुहल्ले में एक सौ से अधिक लोग रहते हैं. वहीं मात्र एक सरकारी कुआं है. एक भी चापाकल नहीं है. मुहल्लावासी गुलटन यादव, कुटुर रजवार, माया देवी, गुड़िया देवी, जीतु साह आदि ने बताया कि एक कुआं से ही पूरा गांव प्यास बुझाने के लिए आश्रित है.
कुआं का हाल भी ज्यादा अच्छा नहीं है और पानी का लेयर नीचे चला गया है. लोगों को आधा किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. मुहल्लेवासियों ने कहा कि उक्त कुआं की मरम्मत हो जाने से पेयजल समस्या से निजात मिल जायेगी. मुहल्लेवासियों ने मुहल्ला में पेयजल को लेकर कुआं मरम्मत की मांग विभाग से की है.