रैयतों ने भूमि अधिग्रहण करने आये कर्मियों को घेरा

बासुकिनाथ : जरमुंडी नवाडीह गांव में मंगलवार को भू-अर्जन कार्यालय दुमका से आये अमीन एवं अधिकारियों को रैयतों ने घेर लिया. बगदाहा-नोनीहाट स्टेट हाइवे रोड बनाने का सरकार का प्रस्ताव है. सड़क निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण करने के लिए नोटिस देने आये कर्मियों के समक्ष पूर्व सांसद सह रैयत अभयकांत प्रसाद के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:04 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी नवाडीह गांव में मंगलवार को भू-अर्जन कार्यालय दुमका से आये अमीन एवं अधिकारियों को रैयतों ने घेर लिया. बगदाहा-नोनीहाट स्टेट हाइवे रोड बनाने का सरकार का प्रस्ताव है. सड़क निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण करने के लिए नोटिस देने आये कर्मियों के समक्ष पूर्व सांसद सह रैयत अभयकांत प्रसाद के नेतृत्व में रैयतों ने विरोध किया.

जरमुंडी, भंगाबांध, अंबा, नावाडीह के रैयतों का कहना है कि रोड बाइपास से निकाला जाये. जिससे किसी भी जनता को बेघर न होना पड़े. अधिकारियों ने ग्रामीणों की इस मांग को उपायुक्त को जानकारी देने की बात कही. मौके पर उज्जवल मोदी, रमेश मिश्र, निरूपम कांति, जनार्दन मिश्र, डीएन लाल, अजय कुमार सहित अन्य रैयत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version