13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड में भाग लेने वाली दुमका की छात्रा सम्मानित

प्रिया पलक सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कक्षा आठ की है छात्रा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित दुमका : दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में भाग लेने वाली सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका की छात्रा प्रिया पलक को सम्मानित किया गया. प्रिया पलक सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कक्षा आठ की […]

प्रिया पलक सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कक्षा आठ की है छात्रा

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
दुमका : दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में भाग लेने वाली सिदो कान्हू हाई स्कूल दुमका की छात्रा प्रिया पलक को सम्मानित किया गया. प्रिया पलक सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है, जिसका चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ था. परेड में वह शामिल हुई थी, जिसके लिए उसे प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया. मंगलवार को दिल्ली से लौटकर छात्रा ने विद्यालय में अपना अनुभव साझा किया. अवसर पर छात्रा प्रिया पलक को राष्ट्रीय कडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए चक्रवर्ती ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
जबकि पांच झारखंड गर्ल्स कंपनी धनबाद द्वारा 1000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रिया पलक को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ भोजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टी पार्टी में शामिल होने का भी अवसर मिला. छात्रा प्रिया पलक की इस उपलब्धि से विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, प्राचार्य नरेश ठाकुर, उप्र प्राचार्य राजेश झा, एनसीसी शिक्षिका चंचला वर्मा, विश्वरूप बनर्जी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें