एक की मौत, दो गंभीर

अनियंत्रित वैन दो बाइक को ठोकर मारने के बाद पेड़ से टकराई घायल बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर हंसडीहा : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के समीप तेज गति से जा रही एक पिकअप वैन ने दो बाइक को ठोकर मार दी तथा सड़क किनारे अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:13 AM

अनियंत्रित वैन दो बाइक को ठोकर मारने के बाद पेड़ से टकराई

घायल बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर
हंसडीहा : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के समीप तेज गति से जा रही एक पिकअप वैन ने दो बाइक को ठोकर मार दी तथा सड़क किनारे अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. इनमें कुन्दन कुमार मांझी जो जामा थाना के भटनियां का रहने वाला था, कि इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं हंसडीहा थाना क्षेत्र के सेजापहाड़ी का गोपाल कुंवर तथा कुजी का रसिक लाल टुडू गंभीर रूप से घायल है.
पिकअप वैन नंबर जेएच 17 ई 6976 गेहूं लदा था तथा दुमका की ओर जा रहा था. घटना की सूचना मिलने पर हंसडीहा थाना प्रभारी अजय कुमार, अनि रामशंकर भगत, सअनि गणेश चौधरी व मनच्युरिया पूर्ति सशस्त्र बल के साथ पहुंचे तथा घायलों को सरैयाहाट ले जाया गया. गोपाल कुंवर एवं रसिकलाल टुडू को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना में पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचने से मामला दर्ज नहीं हो पाया था.

Next Article

Exit mobile version